Breaking News

घर से पढ़ने गईं तीन छात्राएं लापता ; चार टीमें गठित

 

 

लखीमपुर, । शनिवार से लापता एक ही स्कूल की तीन नाबालिग छात्राओं का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस को इन छात्राओं की आखिरी लोकेशन पलिया रोड पर मिली है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर चार टीमें गठित की हैं। जो पलिया और निघासन के अलावा संभावित जगहों पर भी छात्राओं की तलाश कर रही हैं। इसके अलावा तलाश के लिए तीनों छात्राओं की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं।निघासन थाना क्षेत्र की तीनों छात्राएं एक ही स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हैं। सीसी कैमरे में छात्राओं के स्कूल में मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इसके बाद तीनों छात्राएं इस स्कूल से निकलकर पलिया रोड पर पहुंची हैं। यहां सीसी कैमरे में उनकी फुटेज दिखाई दे रही है। छात्राओं के लापता होने की सूचना के बाद से ही पुलिस के होश उड़े हुए हैं। शनिवार देर शाम एसपी विजय ढुल निघासन पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से उनकी मौजूदगी व गुमशुदगी के बाबत जानकारी ली। एसपी रात से ही निघासन में ही कैंप कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस टीमों को कोई सुराग नहीं मिला है।यह बताया जा रहा है कि पुलिस छात्राओं की बरामदगी के करीब पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस टीमें अभी कुछ भी नहीं बता रही हैं। पुलिस ने अब तक मामले को लेकर 15 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिनमें छात्राओं के लापता होने के सुराग पुलिस के हाथ लग चुके हैं। पलिया रोड पर पुलिस को आखिरी लोकेशन मिलने की पुष्टि हो रही है। यह तीनों छात्राएं निघासन इलाके की रहने वाली हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छात्राओं की बरामदगी भी कर ली जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!