Breaking News

शार्ट सर्किट से 108 एंबुलेंस में लगी आग

हरदोई, । सड़क हादसे में घायल मरीज को लेने जा रही 108 एंबुलेंस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से एंबुलेंस का आक्सीजन सिलिंडर फट गया। हादसे में वहां से गुजर रहे एक सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस के ईएमटी और चालक बाल-बाल बच गए। हरियावां सीएचसी की 108 एंबुलेंस के चालक सूरज व ईएमटी को मंसूरनगर में सड़क हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद दो एंबुलेंस लेकर मंसूरनगर जा रहे थे।हरदोई-पिहानी मार्ग पर अरुआ पुलिया के निकट एंबुलेंस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ईएमटी और चालक एंबुलेंस से कूदकर बाहर निकल गए। इसके बाद एंबुलेंस में रखा आक्सीजन सिलिंडर फट गया और एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। वहां से गुजर रहे पिहानी कोतवाली में तैनात सिपाही सोनू रावत, पिहानी के मुहल्ला छिपीटोला के श्रीपाल घायल हो गए। वहीं लखीमपुर खीरी के पसिगवां महदूदा के लाल सिंह और उनकी पुत्री निरंजना आग की लपटों की चपेट में आने से झुलस गए। घटना की जानकारी पर हरियावां पुलिस टीम के साथ ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने पिता-पुत्री व सिपाही की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। हरियावां पुलिस ने एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की लपटों को देखकर हरदोई-पिहानी मार्ग पर वाहनों को रोक दिया गया। देखते ही देखते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!