पुरवा-उन्नाव
उन्नाव क्षेत्र में बाहरी थाना क्षेत्रों के अपराधियों व गौव तस्करों द्वारा गौकसी की घटनाओं को अन्जान देने वाले रैकेट पर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में सात गोकशों को रंगे हाथों पकड़ा गया और अवैध असलहा व धारदार हथियारों की बरामदगी की गई। बरामद गोमांश व अवशेषों को जेसीबी से मिट्टी खोदकर दबवाया गया।
कोतवाली पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देश पर व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी पुरवा विक्रमाजीत सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में बीती रात गौकशी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह व एसओजी प्रभारी गौरव कुमार की टीम के संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्र के बाडर के गांव केसरीखेड़ा झकवासा में संतोष के खाली खेत में घेराव किया। गौकशी कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात घेराव कर अपराधियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। जिसके बाद पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। दोनों टीमों ने अपनी सुरक्षा करते हुए एकबारगी दबिश डालकर मौके पर गोकशी कर रहे ७ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।। उनके पास से तीन अदद तमंचा १२ बोर, तीन अदद कारतूस जिंदा १२ बोर, तीन अदद खोखा, दो अदद बांका, दो अदद छूरा, एक अदद कुल्हाड़ी, एक अदद सूजा, एक अदद छोटी छूरी, तीन अदद प्लास्टिक की रस्सी, खून से सना लकड़ी का गुटका, एक वाहन छोटा हाथी व आठ कुंतल गोमांस बरामद किया। बरामद गोमांस को जेसीबी द्वारा खाली स्थान पर मिट्टी खोदकर दबवाया गया। पुलिस की मानें तो पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर है। उनके विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में दिलदार पुत्र हजारी, रफीक पुत्र जुम्मन, राजू पुत्र बादशाह, इस्लाम पुत्र जुम्मन व सलमान पुत्र पप्पू निवासीगण ग्राम जमुनाखेड़ा थाना दही, सुलेमान पुत्र बक्शी निवासी बंजारे पुरवा थाना साण्डी, जिला हरदोई एवं राहुल पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम भानमऊ, थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करके जेल भेजा। जबकि मौके से फरार हुए अभियुक्तों में शाहरुख पुत्र मोहम्मद रहीश निवासी कसाईवाड़ा थाना अमीनाबाद जिला लखनऊ एवं कासिम पुत्र हारिया निवासी अज्ञात प्रमुख हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रघुवंशी, एस आई थान सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार मिश्र, राधारमण, सचिन, विनय, अमित, हिमांशु, एसओजी प्रभारी समेत हेड कांस्टेबल खैरुल बशर, रोहित शर्मा, राजेश मिश्रा, शमीम खान, अब्दुल जब्बार, अमर सिंह, रवि कुमार, अंकित कुमार, आशीष मिश्रा, सुनील कुमार व राधेश्याम आदि रहे। कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम की दबिश में गोकशी करने वाले अभियुक्तों को पकड़ कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट मो०अहमह चुनई पुरवा उन्नाव