जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना पुलिस से की लिखित शिकायत,
स्थानीय पुलिस जांच में जुटी,
आलमबाग,आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको प्रथम
में बुधवार शाम बेखौफ टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन आएदिन लूट की घटनाओं का वास्ता देकर बुजुर्ग की ज्वैलरी उतरवा कागज की पुड़िया में कंकड़ थमा कर फरार हो गए। जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना पुलिस से की लिखित शिकायत, की। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
आशियाना थाना क्षेत्र के एल्डिको प्रथम में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश गुप्ता ने बताया कि वह जरूरी काम से बंगला बाजार गए हुए थे उस दौरान बंगला बाजार पुलिस चौकी के निकट सादी वर्दी में खड़े चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और आएदिन लूट चोरी का वास्ता देकर उनसे गहने उतारकर एक कागज की पुड़िया में रखने को कहा और उनकी
चार अंगूठी, एक सोने की चेन को कागज की पुड़िया में लपेटकर उन्हें थमाकर चले गए। पीड़ित के मुताबिक पुड़िया खोलने पर कंकड़ की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है।
