Breaking News

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में की सरयू आरती

 

लखनऊ, । आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवि‍ंद केजरीवाल सोमवार को रामनगरी पहुंचे। होटल पंचशील में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शाम को वह सरयू आरती में शामिल हुए और साधु-संतों से भी भेंट की। सरयू तट पर उन्होंने जयश्री राम का उद्घोष भी किया। अयोध्या आने को उन्होंने अपना सौभाग्य बताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भगवान राम से देश को कोरोना मुक्त करने की कामना की। केजरीवाल मंगलवार की सुबह आठ बजे हनुमानगढ़ी जाएंगे। इसके बाद वे रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे।उन्होंने कहाकि भारत को अब तक दुनिया का सबसे अग्रणी देश हो जाना चाहिए था। देश में गरीबी, अशिक्षा के साथ विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं। भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए भी भगवान राम से प्रार्थना की। कहा, 130 करोड़ भारतवासी मिल कर इस सपने को पूरा कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहाकि दिल्ली शासन के अनुभव से यह लगता है कि यदि सभी देशवासी भेदभाव रहित होकर परिवार की तरह काम करें तो यह संभव भी है। दिल्ली में ऐसे कई कार्य हुए भी हैं। स्कूल बने, अस्पताल अच्छे हुए। यही वजह है कि दिल्ली तरक्की की राह पर आगे बढ़ा है। भगवान राम की कृपा से जीवन में बहुत कुछ हासिल हुआ है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य संजय सि‍ंह, आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सि‍ंह, विधायक दिलीप पांडेय, अनिल प्रजापति, संदीप वर्मा, दिनेश सि‍ंह पटेल, वंशराज दुबे, विनय पटेल, धर्मवीर ङ्क्षसह, मनोज मिश्रा, दिग्विजय निषाद, आलोक द्विवेदी, आनंद जायसवाल, अजीत श्रीवास्तव, नीलम यादव, गायत्री मिश्रा, सूर्या त्रिपाठी आदि मौजूद थे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुसाफिरखाना व गौरीगंज के मुकदमे में स्वेच्छा से जमानत कराने की अर्जी विशेष जज पीके जयंत को दी थी। सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल की व्‍यक्तिगत उपस्थिति पर स्‍टे दे दिया था। अब इन्‍होंने स्‍वेच्‍छा से उपस्थित होकर जमानत की अर्जी दी थी जिसे स्‍वीकार कर लिया गया है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल एमपी एमएलए कोर्ट गए जहां उनकी पेशी चली। अमेठी व गौरीगंज में 2014 में चुनावी दौरे के दौरान मुकदमा दर्ज हुआ था।सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत को कोर्ट ने मंजूर कर लिया। इसके बाद जमानतनामा दाखिल करने की प्रक्रिया चली। इसके बाद आरोपों से मुक्त करने को लेकर तकरीबन एक घंटे तक बहस हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अधिवक्ता इरशाद व ऋषि के बीच बहस चली। कोर्ट ने सीएम का जमानत नामा मंजूर कर लिया वहीं आरोपों से मुक्‍त होने की अर्जी को खारिज कर दिया। आरोप के आधार पर साक्ष्यों पर सुनवाई अब तीन नवंबर को होगी। वहीं दोपहर तीन बजे करीब अरविंद केजरीवाल अयोध्‍या पहुंचे। यहां उन्‍होंने हाईवे स्थित एक होटल में विश्राम किया। वहीं मंगलवार सुबह वे हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन करने जाएंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!