Breaking News

पीजीआई ट्रामा में फिर नवम्बर से शुरू होगा घायलों का इलाज

 

रायबरेली रोड वृंदावन कॉलोनी स्थित पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में 18 माह बाद फिर से घायलों का इलाज हो सकेगा नवंबर में इमरजेंसी के साथ भर्ती ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी इमरजेंसी सेवाओं से लेकर ऑपरेशन की सुविधा 24 घंटे मिलेगी यहां फैक्चर हेड इंजरी व अन्य जरूरी छोटे एवं बड़े सभी ऑपरेशन होंगे आर्थो जनरल सर्जन न्यूरोसर्जन समेत दूसरे जरूरी डॉक्टर भी रहेंगे पीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान बताते हैं कि ट्रामा सेंटर के संचालन की मंजूरी दे दी गई है यह बने कोविड-अस्पताल को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी जनरल वार्ड आईसीयू समेत ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जा रहे हैं पैथोलॉजी एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन भी उपलब्ध होंगे संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने बताया पहले चरण में 50 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू होगी इसमें करीब 10 की इमरजेंसी आईसीयू और जनरल वार्ड में 40 वर्ड होंगे दो ऑपरेशन थिएटर होंगे ट्रामा में पहले की तरह ओपीडी चलेगी तथा दांतों का भी इलाज होगा

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!