Breaking News

कदौरा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दृष्टि सेकदौरा निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा पत्रकारों के साथ आवश्यक बैठक की गई

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

कदौरा

विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की दृष्टि से कदौरा निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा पत्रकारों के साथ आवश्यक बैठक आहूत की गयी जिनसे प्रेस वार्ता के दौरान निरीक्षक द्वारा आचार संहिता पालन करने की दृष्टि से पत्रकार संघ से अपील की गयी कि समाज में नियमो को लेकर सन्देश दे एव समाज को सन्देश देते हुए कहा कि जो लायसेंस धारियों द्वारा शस्त्र जमा न किये हो वो शीघ्र अपने शस्त्र जमा कर दे यदि किन्हीं कारण से जमा नःही कर रहे है तो वो स्क्रीन कमेटी से अनुमति लेकर दे।
साथ ही अवगत कराया गया कि शांति पूर्ण चुनाव को लेकर क्षेत्र में 5 सैकड़ा लोगो के खिलाप 107/16 की कार्यबाही की गयी है जिसमे 290 लोगो को पाबंद भी किया जा चुका है साथ ही 76 लोगो के खिलाप 110 जी की कार्यवाही की गयी है एव 2 लोगो को जिलाबदर किया गया है निरीक्षक ओझा द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी ऐसे लोगो को सीधा जेल भेजा जाएगा।वही पुलिस द्वारा क्षेत्र में अराजक तत्वो की जानकारी की जा रही है जिससे उनके खिलाप भी कार्यवाही हो सके।वही थाना प्रभारी उमाकांत ओझा द्वारा बताया गया देवराहट थाना प्रभारी भी रहा हूं मौके पर उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह लक्ष्मी कांत मधुसूदन गौड़ रामचंद्र सहित स्टाप मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा महादेव सिटी

    खबर दृष्टिकोण   बाराबंकी। गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष …

error: Content is protected !!