Breaking News

मेरठ में महिला मरीज से डाक्टर ने की छेड़छाड़

 

मेरठ, । अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इलाज के नाम पर चिकित्सक ने उससे छेड़छाड़ की। जानकारी पर स्वजन ने आरोपित चिकित्सक की जमकर पिटाई की। अस्पताल में भी हंगामा किया। आरोपित के माफी मांगने और उसे अस्पताल से निकालने पर मामला शांत हुआ। उधर, स्वजन ने थाने में तहरीर नहीं दी, लेकिन सीएमओ से शिकायत करने की बात कही है।टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला की तीन दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। उसे हापुड़ रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। शनिवार दोपहर को अन्य चिकित्सक वार्ड ब्वाय के साथ उसका चेकअप करने पहुंचा। महिला के भाई और वार्ड ब्वाय को आरोपित ने बाहर जाने के लिए कहा। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की। कुछ देर बाद जब महिला का पति आया तो उसने जानकारी दी। इसकेे बाद स्वजन ने आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। स्टाफ और तीमारदार भी एकत्र हो गए। उन्होंने किसी तरह से आरोपित को बचाया। इसके बाद दोनों पक्षों की काफी देर तक मैनेजर के कमरे में बातचीत हुई। आरोपित के माफी मांगने और अस्पताल के उसे निकालने पर मामला खत्म हो गया। पीडि़त पक्ष ने सीएमओ से शिकायत करने की बात कही है। मेडिकल थाना प्रभारी संत शरण ङ्क्षसह ने बताया कि किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। उधर, मैनेजर ने बताया कि आरोपित चिकित्सक को अस्पताल से हटा दिया गया है।स्वजन की शिकायत पर जब अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी चेक की तो आरोपित कमरे में जाता दिखाई दिया। इसके बाद वह 10 मिनट तक रुका और फिर जल्दी कमरे से जाता दिखाई दिया। वहीं, जब स्वजन आरोपित की पिटाई कर रहे थे, तब पूरा मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया, जिसमें आरोपित हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ भी दिख रहा है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!