Breaking News

सड़क पर शव रखकर आवागमन बाधित में उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज.

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिसेंडी कस्बे के तिराहे पर शव रखकर आवागमन को अवरुद्ध कर प्रदर्शन एवं राहगीरों के साथ अभद्रता एवं मारपीट गाली गलौज करने पर अराजकता फैला रहे 17 नामजद उपद्रवियों सहित अन्य 50 60 अज्ञात उपद्रवियों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया पूरा मामला सिसेडीं के पास मौरावां बिजनौर तिराहे का है जहाँ पर अंसार अली उम्र 20 वर्ष सड़क दुर्घटनाग्रस्त में मौके पर ही मौत हो गई थी शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार जनों ने शव को लेकर सिसेंडी के तिराहे पर प्रदर्शन किया था उनके साथ कुछ अराजकतत्व भी हाथ में लाठी डंडा लिए हुए मौके पर पहुंच गए थे और बांस बल्ली ठेला लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया था जिससे गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई थी चौराहे की सभी सड़कें पूर्णतया जाम हो गई थी भारी भीड़ के साथ नारेबाजी कर रहे लोग कोविड-19 अधिनियम का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन और स्वास्थ्य को संकट में डाल रहे थे जबकि जिले में धारा 144 लागू है उपरोक्त लोगों का यह कार्य अवैधानिक था मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन परिवार जन एवं ग्रामीण नहीं माने और चौराहे पर भीषण जाम लगा दिया भीड़ बढ़ती देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी जिसके बाद लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद मौके से हटाया गया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!