उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर धोखा देने का लगाया आरोप।
23 अक्टूबर 2021 को मथुरा जनपद में संगठन व ऊर्जा मंत्र के बीच द्विपक्षीय वार्ता सुनिश्चित,
आलमबाग, आलमबाग स्थित इको गार्डन में मांगों को लेकर धरनारत निविदा/ संविदा कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने पर बुधवार 20 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री श्रीकात शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के आवास पर धरना दिया जाना सुनिश्चित किया गया था। लेकिन पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष द्वारा आज 20 अक्टूबर को सुबह दस बजे संगठन से वार्ता करने की पेशकश की गई। जिसको स्वीकार करते हुए संगठन द्वारा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आवास पर दिए जाने वाले धरने को स्थगित कर वार्ता करने हेत संगठन पदाधिकारी शक्ति भवन पहुंचे, जहां पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष व संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हुई जिसमें संघ के तरफ से पूर्व से कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन देने, या वेतन रुपया 18000 निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हित लाभों को देने, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, अनुबंध के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने, ई पी एफ व ई एस आई में हुए घोटाले की जांच कराने जैसे अन्य ज्वलंत समस्याओं को अध्यक्ष पावर कारपोरेशन के सम्मुख रखी गई मगर अध्यक्ष पावर कारपोरेशन द्वारा कोई उचित जवाब ना दिए जाने के कारण संगठन द्वारा वार्ता को विफल कर दिया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पावर कारपोरेशन द्वारा वार्ता के बहाने संगठन के कार्यक्रम को विफल करने का निरर्थक प्रयास किया गया। अब सभी कर्मचारियों की निगाहें 23 अक्टूबर 2021 को मथुरा में सुनिश्चित संगठन व ऊर्जा मंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता ,पर टिकी है यदि वहां भी उचित जवाब नहीं मिला तो इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में चल रहे धरने को जारी रखते हुए,आगे की लड़ाई लड़ने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया जाएगा। वार्ता में प्रबंधन के तरफ से एम देवराज, अध्यक्ष पावर कारपोरेशन, ए के पुरवार, निदेशक प्रबंधन एवं प्रशासन एवं अन्य तथा संगठन के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, मीडिया प्रभारी रंजीत कनौजिया, संगठन मंत्री हरीश यादव, तथा के डी मिश्रा ने वार्ता में भाग लिया।संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कनौजिया ने लगाया ऊर्जा मंत्री पर आरोप उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।अखबार द्वारा ऊर्जा मंत्री संघ से वार्ता करने की अपील करते हैं पर संघ के द्वारा कई बार वार्ता करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है एक बार मिलने की कोशिश भी नहीं की।