किसान यूनियन के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज,, पुलिस जांच में जुटी,
आलमबाग, आशियाना थाना क्षेत्र में परिवार संग रहकर चौका बर्तन व झाड़ू पोंछा कर जीवन यापन करने वाली एक नौकरानी ने एक सेवानिवृत्त सीओ पर जबरन दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने विभागीय मामला होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया। लेकिन किसान यूनियन के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने परिवार संग रहकर चौका बर्तन व झाड़ू पोंछा कर जीवन यापन करती है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि वह आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रतन खण्ड में आफताब आलम पुत्र अज्ञात नामक युवक के घर में चौका बर्तन व झाड़ू पोंछा का काम करती थी । आफताब आलम पुलिस विभाग से सीओ के पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। पीड़िता का आरोप है कि बीते कुछ दिनों पूर्व उनके मालिक आफताब उनके घर जबरन घुस आए और जबरन दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । उसके बाद 12 अक्टूबर को आफताब आलम ने दोबारा उनके घर में घुसकर दुष्कर्म करने का दबाव बनाने लगा उस दौरान उनके पति घर आ गए और उनके पति व आफताब आलम के बीच गाली गलौज हुई जिसके बाद आफताब उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। जिसकी नामजद शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में की लेकिन पुलिस ने विभागीय मामला होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया। लेकिन किसान यूनियन के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना थाना प्रभारी धीरज शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।