मानक नगर पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग, राजधानी की मानक नगर पुलिस ने युवती के गुमशुदा होने की जानकारी होने पर सक्रियता दिखाते हुए गुम हुई युवती को काफी मशक्कत से गुम हुई युवती को चंद घंटों में तलाश कर परिजनों को सौंपा दिया। वहीं युवती के परिजन युवती को सही सलामत पाकर राजधानी पुलिस की सराहना करते रहे।मानक नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 559 ख/202 न्यू श्री नगर में रहने वाली वादिनी की 29 वर्षीय पुत्री ज्योति खत्री पुत्री स्व बसंत लाल खत्री घर में बिना बताए 17 अक्टूबर को चली गई थी। जिसकी खोजबीन करने के बाद सोमवार को युवती की मां ने स्थानीय मानक नगर थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की। वहीं मानक नगर थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए युवती को चंद घंटों में थाना क्षेत्र स्थित मर्दन खेडा निकट जलालपुर फाटक के पास से सही सलामत तलाश कर परिजनों को सौंपा दिया। वहीं युवती के परिजन युवती को सही सलामत पाकर राजधानी पुलिस की सराहना करते रहे।