Breaking News

दारोगा को फेंका था छत से,  डेढ़ वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार

 

आगरा, । एत्माद्दौला क्षेत्र में दबिश को गए दारोगा को छत से फेंकने के आरोपित को डेढ़ वर्ष से पुलिस नहीं पकड़ सकी थी। अब पुलिस ने उसे गिरप्तार कर लिया है। वह पूर्व में छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट करने के मुकदमे में भी वांछित चल रहा था।एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र में राकेश नगर के निवासी सोनू सिंह के खिलाफ वर्ष 2019 में छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट, बलवा व अन्य धाराओं में एत्माद्दौला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में वह वांछित था। 17 फरवरी 2020 को आरोपित की गिरफ्तारी को दारोगा नफीस पुलिस टीम के साथ उसके घर पहुंचे। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया। इस दौरान आरोपित ने दारोगा को छत से फेंक दिया। इसमें उनके काफी चोट आई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। मगर, आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी को घर में दबिश दी। इस दौरान साेनू और उसके पिता मलखान सिंह मौके पर मिल गए।मलखान सिंह भी मुकदमों में नामजद थे। मगर, उन्होंने कोर्ट से जमानत करा ली थी। पुलिस चौकी पहुंचने पर मलखान सिंह ने जमानत की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ करके मलखान को छोड़ दिया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपित सोनू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!