संवाददाता गंगाचरण।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ गोसाइनगंज। ब्लाक अध्यक्ष हौंसलेन्दर पटेल ने आरोप लगाया कि विकास खंड के अधिकारियों की मनमानी कार्यशैली की वजह से जल जीवन मिशन के तहत बनायी गई टंकी में घटिया किश्म की सामग्री लगायी जा रही है तथा क्षतिग्रस्त रास्तों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, पात्र लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ब्लाक उपाध्यक्ष रज्जन लाल वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके लिए शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी, कर्मचारी जिम्मेदार है। शासन प्रशासन में बैठे लोगों को पता होना चाहिए कि किसान राष्टृ के स्तंभ है। शासन प्रशासन को किसानों के मूल्य का एहसास नहीं हैं, नासमझ हैं , उन्हें जो खाना,दूध, फल, सब्जी मिल रही है,वह किसानों की कड़ी मेहनत की वजह से उसके बदले में उन्हें जो मूल्य मिलता है, वह बहुत कम है। मांग किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य औसत भारित उत्पादन की लागत से कम से कम50 प्रतिशत अधिक हो, वहीं खेती से संबंधित कार्यों के लिए डीजल की कीमतों में 50 प्रतिशत की कमी हो । किसानों की समस्याओं का हल तुरन्त हो।तहसील अध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि गांव की पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई नहीं की जा रही है सामुदायिक केंद्र गोसाईगंज में अल्ट्रासाउंड चिकित्सक की नियुक्ति हो, माइनरों ठीक से सफाई कराया जाये।