खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सरथुआ इलाके में,उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल के निर्माणाधीन मकान से बेखौफ चोरों ने वायरिंग का तार चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरक्षी चालक विकास गुप्ता, लाजिस्टिक मुख्यालय,कार्यालय पुलिस महानिदेशक,लखनऊ में तैनात हैं।विकास गुप्ता ने बताया कि उनका मकान,राज घराना कालोनी,सरथुआ ,पीजीआई लखनऊ में निर्माणाधीन है।बीती 26 अगस्त2024 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर वायरिंग का पूरा तार वायरिंग पाईप से निकाल लिया गया।जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।