Breaking News

बुलंदशहर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

 

बुलंदशहर, । बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बेहोश कर अगवा करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, जिले में चार वर्षीय बच्ची से पड़ोसी किशोर के दुष्कर्म करने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव निवासी पीडि़त पिता के मुताबिक एक गांव निवासी आरोपित युवक की रिश्तेदारी उनके गांव में है, जो अक्सर उनके गांव आता रहता है और उनकी 16 वर्षीय बेटी पर बुरी नजर रखता है। आरोप है कि 23 सितंबर को आरोपित युवक ने बेटी को फोन कर नदी के पुल पर बुला लिया। वहां पर दो युवक अनस व आदिल भी मौजूद थे। तीनों युवकों ने बेटी को कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया गया और जनपद गाजियाबाद ले जाकर एक कमरे में तीनों आरोपितों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त पिता ने बताया कि जब उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी तो आरोपित अनस व आदिल ने बेटी को गाजियाबाद जिले से बुलंदशहर की बस में बैठा दिया। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने आरोपित अवधेश, अनस व आदिल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!