ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह का स्थांतरण थाना हसनगंज में प्रभारी निरीक्षक के पद पर हो गया है।मगंलवार को पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण थाने से विदाई दी।एसीपी रजनीश वर्मा व अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों व क्षेत्रीय लोगो ने पुष्प गुच्छ देकर व शाॅल ओढाकर व स्मृतिचिंह भेटकर सम्मानित किया।नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह का पुष्छ गुच्छ देकर पुलिसकर्मियो ने स्वागत किया।समाजसेवी ललित दीक्षित ने कहा की साढे चार महीने के अपने कार्यकाल में इंस्पेक्टर ने कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसको क्षेत्रवासी कभी भूल नही सकते हैं।अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक ने मातहत कर्मियों को बहुत कुछ सिखाया है।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है।उन्होंने अपने साढे चार माह के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा किया।क्षेत्रवासियों के प्रति में आभार प्रकट करता हूँ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा,मनोज यादव व सभासद हिमांशु तिवारी व हिमांशु सिंह व एसएसआई यशवंत सिंह,उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे,गुड्डू प्रसाद,अनूप सिंह,साजिद अली,सजंय वर्मा समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजू्द रहें।



