Breaking News

पक्षों में विवाद के दौरान पुलिस की मौजूदगी में चली गोली

 

 

 

बलिया, । सिकंदरपुर में पुलिस की मौजूदगी में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में सात नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।गांव निवासी गुड्डू राय पुत्र रामजन्म की बहन माया राय की शादी सुखपुरा थाना क्षेत्र के बड़सरी गांव में हुई थी। उनका एक मकान सिकंदरपुर में उपाध्याय कालोनी में है। माया ने एक लड़के को गोद लिया था। आठ महीने से माया अपने भाई के यहां ही रह रहीं थीं। अपनी कुछ जमीन भाई के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी। इसी बात को लेकर दत्तक पुत्र सिद्धार्थ राय से विवाद चल रहा था। सिद्धार्थ का कहना यह था कि मां से मिलने नहीं दिया जा रहा है। जबरदस्ती उन्हें घर में कैद करके रखा गया है। सोमवार की शाम सिद्धार्थ अपने कुछ साथियों के साथ मामा के घर पहुंच गया। वह मां से मिलने के लिए दबाव बनाने गला। इसी बात को लेकर अभी नोकझोंक चल ही रही थी कि पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष डटे रहे। इसी दौरान गोली चल गई जो सिद्धार्थ राय के साथ गए 25 वर्षीय मनीष शर्मा पुत्र जंग बहादुर शर्मा निवासी खरीद को लग गई।इस दौरान दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले आई जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मातहतों से जानकारी ली। मृतक अनीश शर्मा के भाई गुंजन शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!