पुरवा-उन्नाव
पत्रकारों पर आए दिन हो रहे जानलेवा हमलों पर अंकुश लगाने व उनकी सुरक्षा हेतु चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही लखीमपुर खीरी में मारे गए पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री से मांग रखी।
प्राप्त विवरण के अनुसार भारतीय पत्रकार महासभा के जिलाध्यक्ष मो० अहमद चुनई के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव को बीते दिवस सौंपकर सुरक्षा व मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग रखी वही भारतीय पत्रकार महा सभा के जिला अध्यक्ष मो० अहमद चुनई ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रही अप्राधिक घटनाओं से पूरे देस व प्रदेशों के पत्रकारों में रोष व्याप्त है उन्होने कहा कि पत्रकारों के साथ होरही घटनाओ कीभारतीय पत्रकार महा सभा कड़े शब्दों में निन्दा करता है उन्होंने कहा यदि सासन प्रसासन पत्रकारों के मामलों में संज्ञान नही लेता तो भारतीय पत्रकार महासभा र्धना प्रदर्शन अन्सन करने के लिये बाध्य होगा ज्ञापन में कहा गया कि बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर-खीरी में किसान आंदोलन की खबर का संकलन कर रहे पत्रकार रमन कश्यप को तथाकथित अराजक तत्वों द्वारा पीट-पीटकर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी। इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है। पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है किन्तु प्राय: पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार होता है। ऐसे में सम्पूर्ण पत्रकार जगत चिंतित है। ऐसे में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व मृतक परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही सभी पत्रकारों की सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संगठन के पदाधिकारियों ने की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मो० अहमद चुनई, प्रदेश अध्यक्ष जैगम नकवी, उपाध्यक्ष नासिर खान, श्रवण पाण्डेय डिप्टी चेयरमैन, महामन्त्री सतीष बाजपेई महेश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष लखनऊ, राजकिशोर प्रमुख प्रदेश सदस्य, जिला संगठन मन्त्री मो० जमाल जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी जिला सचिव शिखा राय रानी खान जिला महामन्त्री नैमिष विश्वकर्मा दीपक कुमार कुम्कुम तिवारी मो ० शैफ खान जिला महामन्त्री राम शंकर वर्मा आजाद र्मिजा हसीन बेग ब्लाक अध्यक्ष मियागंज के अलावा अन्य तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई