Breaking News

यूपी में सभी तरह की बसों में निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे लोकतंत्र सेनानी

 

लखनऊ, । वैसे तो मौका था जयप्रकाश नारायण जयंती समारोह का लेकिन यहां लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि 25 जून 1975 को इमरजेंसी घोषित की गई। खासतौर पर यूपी में लोकतंत्र परंपरा का हनन हुआ। सैकड़ों लोग जेल भेजे गए। लोगों की जबरन नसबंदी की गई। मीडिया सहित सभी संस्थानों की स्वतंत्रता पर कुठाराघात हुआ। भाजपा की सरकार लोकतंत्र की रक्षा लड़ने वाले सेनानियों को वह सम्मान दे रही है, जिसके वह अधिकारी हैं। लोकतंत्र सेनानियों को सभी तरह की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।विश्वरैया हाल में आयोजित सम्मेलन में डॉ. दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि दिवंगत हो चुके लोकतंत्र सेनानियों के नाम पर उनके जिलों में पार्क और सड़क का नाम रखा जाएगा। सभी जिलों से उनके नामों वाला प्रस्ताव जल्द मंगाया जाएगा। शहीदों की तरह लोकतंत्र सेनानियों की अंत्येष्टि पर उनको सम्मान दिया जाएगा। हमारी सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों की पांच हजार रुपये की पेंशन को बढ़ाया। लोकतंत्र सेनानियों की अन्य मांगों पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर उसे पूरा किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र सेनानियों पर इमरजेंसी के दौरान ऐसे कई फर्जी केस लगाए गए जिसके चलते वह कई वर्षों तक जेल में ही पड़े रहे। हमारी लोकतांत्रिक मर्यादा व परंपरा को क्षरण करने वाली शक्तियों को जनता जवाब देती आयी है। आज भी लोकतंत्र को क्ष्ररण करने वाली शक्तियां दोबारा सक्रिय हो गई हैं। इस मौके पर अशोक वाजपेयी, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थीं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!