Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अवैध अतिक्रमणकारी नीति को खुलेआम ठेंगा दिखाता दबंग दुकानदार

 

क्षेत्र के सभी लोग इस दबंग दुकानदार से परेशान कभी भी हो सकती बड़ी घटना

ख़बर दृष्टिकोण

जितेन्द्र बहादुर सिंह

 

जसवंतनगर,इटावा।नगर के छिमारा रोड़ पर एक दबंग दुकानदार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के विपरीत नाले के ऊपर अवैध रूप से दुकान का निर्माण कार्य कर लिया है जो आसपास के गृह स्वामियों और राहगीरों के लिए दिनों दिन परेशानी का सबब बन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

क्या इससे शासन, प्रशासन अनभिज्ञ है. या कोई और खेल खेला जा रहा है.

नगरवासियों के साथ दोहरा बर्ताब क्यों.?

तभी तो लोग कहते है इस देश में कानून एक समान नहीं है।

पैसे बालों के लिए अलग कानून है और आम जनता के लिए अगल कानून है।

ऐसा ही एक मामला कस्बे के छिमारा रोड़ का है. इस मार्ग पर लाला अमरनाथ पुत्र मुन्नालाल शाक्य नाम का दबंग व्यक्ति अबैध रूप से अतिक्रमण कर आम जनता और राहगीरों की सुविधा के लिए बनाए गए सरकारी नाले के ऊपर अमरनाथ स्वीट हाउस नाम से दुकान चलाता है।दबंग दुकानदार द्वारा अतिक्रमित दुकान के साथ ही सड़क के फुटपाथ तक तख्त और तिरपाल तान सड़क फुटपाथ अतिक्रमण कर लिया है।मिठाई समोसा के ग्राहक सड़क पर अपने वाहन खडे करके यदि सौदा खरीदते है तो सड़क पर जाम लग जाता है. और यदि आजू बाजू अपने वाहन खडे करते है तो फिर पड़ोसी दुकानदारों को इसके ग्राहकों से लड़ाई होती ही रहती है।कभी कभी ग्राहको से आगे देख लेने की धमकियाँ भी पड़ोसियों को सुननी पड़ती है।इस दबंग ने पानी पीने के लिए पड़ोसी दुकानदार के बगल में टंकी की टोंटी लगा दी जिससे वहाँ से पड़ोसी दुकानदार का घर में आने जाने का रास्ता है।समोसा मिठाई खाने से पूर्ब उस टोंटी पर हाथ मुँह धोते है तम्बाकू का कुल्ला सीढ़ी पर ही करते है।अगर अचानक उनके घर से किसी का निकलना हो तो उनके ऊपर भी पीक चली जाती है,थूक, खकार कर भी रख देते है जिससे गंदगी तो फैलती ही है बीमारी फैलने की भी संभावना बनी रहती है।

*करता है एल पी जी का सिलेंडर प्रयोग*

सरकार के स्पष्ट आदेश है कोई भी हलबाई दुकानदार घरेलू गैस का उपयोग व्यावसायिक उपयोग में नहीं लाएगा, अगर ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो अर्थ दंड के अलावा सजा का भी हकदार होगा. ऐसा नहीं है कि वह ये क़ानून जानता न हो, जानता है तभी तो उसने घरेलू गैस सिलेंडर का रंग बदलकर कोमर्शीयल सिलेंडर के रंग में पुतबा दिया है. शासन प्रशासन की आँखों में दिन के उजाले में धूल झोक रहा है. नीले रंग के सिलेंडर को घरेलू गैस के सिलेंडर के पास रखकर घरेलू गैस का उपयोग करता है।

*खाद्यविभाग का कोई लाइसेंस बगैरह भी नहीं है*

ये दुकानदार सरकार की कर चोरी लगभग 30 सालों से करता चला आ रहा है. अभी तक इसने खाद्य विभाग से कोई लाइसेंस बगैरह नहीं लिया है. किसी दिन फूड पोइजनिग की समस्या से कोई बीमार पड़ता है या मृत्यु होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा

जी एस टी की लाखों रुपयों की कर चोरी कर ली है और लगातार चोरी जारी है.इसकी भी जाँच पड़ताल की जरूरत है.

*घटिया तेल और घटिया सामिग्री करता है प्रयोग शुद्ध तेल या डालडा की जाँच भी जरूरी है*

समोसा मिठाई बनाने में ये कौन सा तेल या रिफाइंड प्रयोग कर रहा है किसी को कोई मतलब नहीं है. शासन प्रशासन को तब सुध आती है ज़ब कोई घटना घटित हो जाती है. कुआँ तब खोदा जाता है ज़ब आग लग जाती है.समय रहते अगर प्रशासन नहीं चेत रहा है तो आगे कोई बड़ी घटना अवश्य ही होगी.शायद प्रशासन उसी की आश लगाये बैठा है.

*अग्नि शमन की कोई व्यवस्था भी नहीं है*

ज़ब ये दुकानदार दो,दो सिलेंडरों का प्रयोग ग्राहकों की भीड़भाड़ में प्रयोग कर रहा है तो अगि शमन का साधन भी तो होना चाहिए. अगर कभी किसी तरह से आग लगती है. तब क्या होगा इतनी जनहानि होगी कि सम्भले नहीं संभलेगी.इस तरह से ये दूकानदार सरकार की एक भी गाडलाइन नहीं मानता है.

*स्वछता विभाग की खुले आम उड़ा रहा है धज्जियां*

इसके पास ग्राहकों को बैठालने की जगह ही नहीं है. ग्राहक समोसा मिठाई लेकर इधर उधर खाते है कहीं चासनी, कहीं चटनी कहीं जूठन और कहीं दोना फेंक देते है. जिससे जगह जगह गंदगी फैलाई जा रही है.जिस पर मख्खीयां भिनभिनाती रहती है.

*दिखाता है गुंडई दादा गीरी*

इसके चार बच्चे है. जिनकी दम पर ये दुकानदार पड़ोसियों से हर दम लड़ने के लिए तैयार रहता है सही और अच्छी बात भी इसको बुरी लगती है. कई बार पड़ोसी से वाहनों, और गंदगी को लेकर इसका पड़ोसियों से झगड़ा हो चुका है हर बार चार बच्चों के कारण ये भारी पड़ा है. धीरे धीरे आग सुलग रही है जो कभी भी बिस्फोट का काम करेगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!