Breaking News

साइबर शातिर ने महिला से ठगे 80 हजार रुपये

 

 

 

अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रामाफी की एक महिला से साइबर शातिर ने फोन पर झांसा देकर 80 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने शातिर को दारोगा मानकर खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। पीड़िता ने मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। धौर्रामाफी निवासी राजेश कुमारी पत्नी राकेश कुमार के अनुसार पिछले दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने काल की और खुद का नाम अफसर खान बताते हुए कहा कि वे मथुरा में हैं और उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी की मरम्मत कराने के लिए रुपयों की जरुरत है, इसलिए 80 हजार रुपये उसके खाते में भेज दो। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने सोचा कि फोन करने वाले धौर्रा पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा अफसर खान हैं। पुलिस चौकी से घर नजदीक होने पर दारोगा से उनका पूर्व से परिचय था। इस पर उन्होंने बिना देरी किए अपने खाते से चार बार में 20-20 हजार रुपये के हिसाब से 80 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन शातिर ने फिर से उन्हें फोन किया और खाते में जल्दी से 50 हजार रुपये डालने को कहा। इस पर उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने दारोगा अफसर खान से फोन पर इसकी जानकारी ली तो उन्होंने खुद को पुलिस चौकी पर बताया। जब चौकी पर पहुंची तो दारोगा वहां मौजूद भी मिले। इसके बाद साइबर शातिर के मोबाइल फोन पर उन्होंने कई बार काल भी की, लेकिन उसने फोन ही नहीं उठाया और बाद में उसे बंद भी कर लिया। क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है,जांच की जा रही है। अगर वाकई महिला के साथ साइबर ठगी हुई है तो उसके पैसों को वापस कराने का प्रयास किया जाएगा। पकड़ में आ गया तो साइबर शातिर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!