Breaking News

उन्नाव में मेला की चाट खाने से 51 बीमार

 

उन्नाव, । यूपी के उन्नाव जनपद में पुरवा ब्लाक के ग्राम रघुनाथपुर में मेला में चाट खाने से 51 लोग बीमार हो गए है और उन्हें पेट दर्द व उल्टियां शुरू हो गईं। ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और बीमार लोगों को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर 19 को सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया गया है। वहीं, डाक्टरों की टीम के साथ सीएमओ गांव पहुंच गए हैं और अन्य 32 बीमार लोगों का इलाज शुरू कराया है।पुरवा ब्लाक के गांव रघुनाथपुर स्थित काली मंदिर में शुक्रवार को रात में मेला लगा था। बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं मेला देखने गई थीं। मेले में दो चाट के ठेले लगे थे। जिसमें एक ठेला ग्राम मुरैता प्राचीन निवासी दुकानदार ने लगाया था। बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाओं ने उस ठेले पर चाट खाई। मेला देखने के बाद बच्चे और महिलाएं जब रात में घर लौटी तो चाट खाने वालों को पहले पेटदर्द शुरू हुआ और उसके बाद उल्टियां होने लगी। इसपर पीड़ितों को निजी अस्पताल ले जाया गया।शनिवार सुबह होने तक गांव के 51 बच्चे व महिलाएं तथा अन्य लोग उल्टी व पेट दर्द से पीड़ित हो गए। इस पर शनिवार को सुबह पुरवा सीएचसी को इसकी सूचना दी गई। एंबुलेंस से 19 लोगों को सीएचसी लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने डाक्टरों की टीम गांव भेजी। गांव पहुंची डाक्टरों की टीम ने बीमार 32 लोगों का उपचार कर दवा दी। सीएमओ ने बताया कि बीमार हुए सभी ग्रामीणों की हालत अब सामान्य है, प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग होने की पुष्टि हुई है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!