Breaking News

अयोध्‍या में कलर प्रि‍ंटर से छाप रहे थे नकली नोट-सात ग‍िरफ्तार

 

 

 

अयोध्या, । आर्थिक अपराध की रोकथाम में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए लोगों के पास से एक लाख 58 हजार रुपये के नकली नोट, लग्जरी कार एवं कलर प्रि‍ंटर बरामद हुआ है। एसएसएपी शैलेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में गोसाईंगंज निवासी अभिषेक पांडेय, मोहम्मद सईद उर्फ गोले, अंबेडकरनगर जिले के विजयगांव अकबरपुर निवासी विशाल चौहान, सि‍ंगवन भवानीगंज अहिरौली निवासी अनिरुद्ध उर्फ विक्की तथा हरियाणा के हिसार निवासी फकीर, अजीत सि‍ंह यादव और रजनीश तिवारी शामिल हैं।गिरोह का सरगना अभिषेक पांडेय है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरियाणा का रहने वाला रजनीश तिवारी गिरोह के सरगना अभिषेक का रिश्तेदार है। उसी के माध्यम से अभिषेक ने हरियाणा के अन्य अभियुक्तों को अपने गिरोह से जोड़ा। एसएसपी ने बताया कि कलर प्रि‍ंटर की मदद से अभिषेक असली नोट को स्कैन कर उसका नकली नोट तैयार करता था। इस नोट को असली नोट के बीच में रखकर दुकान व पेट्रोल पंप पर चलाते थे। यही नहीं गिरोह नकली नोट का कारोबार भी करता था। एक लाख रुपये लेकर दो लाख रुपये के नकली नोट उपलब्ध कराये जाते अभियुक्तों का कहना है कि उन्होंने पहली बार यह गुनाह किया है, लेकिन उनके कथन पर संदेह है। इसलिए उनके गृह क्षेत्र की पुलिस से संपर्क कर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। इस गिरोह से जुड़ा एक अन्य बदमाश विकास अभी फरार चल रहा है। विकास अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली चाचिकपुर का रहने वाला है। थाना प्रभारी कैंट एपी सि‍ंह ने बनबीरपुर मोड़ से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को एसएसपी ने 15 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!