Breaking News

मृतक रितिक के पिता को मोहनलालगंज ब्राहम्ण समाज ने सौंपी आर्थिक मदद

 

(पिता ने न्याय की लड़ाई में साथ देने वाले सर्वसमाज को दिया धन्यवाद)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ। बंथरा में बीते दिनों दबंगों की पिटाई से रितिक पांडेय की मौत के बाद मोहनलालगंज ब्राह्मण समाज पीड़ित परिवार की मदद के लिए पूरी तरह से खड़ा है। मंगलवार को मोहनलालगंज ब्राह्मण समाज द्वारा मृतक रितिक के परिवार को न्याय दिलाने और विधिक लड़ाई के लिए जनसहयोग से एकत्रित किए गए 1लाख60हजार रूपये की धनराशि पीड़ित पिता इंद्र कुमार पांडेय उर्फ बब्बन पांडेय को सौंपी।इस दौरान मृतक रितिक के पीड़ित पिता बब्बन पांडे की आंखे नम हो गयी ओर उन्होने बेटे के हत्यारो को सलाखो के पीछे पहुंचने व न्याय की लड़ाई में साथ देने वाले सर्व समाज को धन्यवाद देते इंसाफ की लड़ाई में आगे भी सर्वसमाज से मदद की अपील की।ब्राहम्ण नेता आशीष द्विवेदी व अविचल शुक्ला ने पीड़ित पिता को आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुये कहा सर्व समाज आप के साथ है ओर आगे भी खड़ा रहेगा।इस मौके पर रिटायर्ड शिक्षक राकेश द्विवेदी,आशीष द्विवेदी,अविचल शुक्ला,आदित्य दीक्षित,सचिन कुमार मिश्रा समेत समाज के अन्य लोग मौजूद रहें। बताते चलें कि बीते दिनों बंथरा गाँव में बिजली समस्या को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद एक परिवार के डेढ दर्जन दबंगो ने पड़ोसी बब्बन पांडेय के घर में घुसकर उसके बेटे हितेश उर्फ रितिक पाण्डेय व अभिषेक उर्फ रमन पाण्डेय और नौकर मैकू रावत की लाठी डण्डों से बुरी तरह पिटाई कर दी थी। मारपीट में घायल रितिक पांडे की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत दस अज्ञात पर हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर छ:आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।घटना में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित भी हुये थे।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!