Breaking News

घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

 

 

इटावा, । जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरचंद में चोरी के लिए घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट पीटकर अधमरा कर दिया। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि चोर पांच की संख्या में थे, बाकी चार भाग जाने में सफल रहे।गांव में सुबह चार बजे किसान रमेश चंद शाक्य के घर में चोरों ने धावा बोला और चोरों की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। इस पर लोगों ने गांव में आवाजें लगा दीं और उन्हें घेर लिया। इनमें से चार चोर मौके से भाग जाने में सफल रहे जबकि एक चोर छत से कूदा तो उसे लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई इतनी की कि वह अधमरा हो गया। उसकी हालत गंभीर हो जाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे घायल हालत में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।चोर की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह, एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने गांव का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की। एसएसपी ने बताया कि पिटाई के बाद चोर की हालत गंभीर हो गई जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी उसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और पूरी जानकारी मिल सकेगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!