Breaking News

अंतर राज्‍यीय सात वाहन चोर पकड़े, 

 

तीन कार व 12 बाइक बरामद

 

 

अलीगढ़, । उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के दादों में वाहन चैकिंग के दौरान आलमपुर चौराहा से पाली रोड़ पर पुलिस ने सात वाहन चोरों को पकड़ा है। ये सभी राज्‍य स्‍तर पर वाहन चोरी करते रहे हैं। पुलिस को इन सभी की काफी दिनों से तलाश थी। आरोपितों से तीन कार व 12 मोटरसाईकिल व एक बैग बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित लविस पर एसएसपी बरेली द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अहम बात यह है कि ये सभी चोरी के वाहनों को बेचने की फिराक में थे। सजगता के चलते पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए।पुलिस के अनुसार गुरुवार रात में पुलिस आलमपुर चौराहे से पाली रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान इनामी वाहन चोर पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए। पकड़े गए चोरों में अजय़ उर्फ विजय निवासी आरएएफ रोड सुखरावली थाना क्वार्सी अलीगढ़, लविस उर्फ शेरु निवासी गीता विहार कालौनी थाना क्वार्सी अलीगढ हाल निवासी पुष्पांजलि रोड़ श्यामकुन्ज थाना हाईवे मथुरा, विकास सौलंकी निवासी शंकर विहार कालोनी फेज-03 थाना क्वार्सी जिला अलीगढ, महेश ग्राम पण्डावल थाना छतारी जिला बुलन्दशहर हाल निवासी शंकर विहार कालौनी नगला थाना क्वार्सी जिला अलीगढ, अरविन्द अग्रवाल उर्फ अमन खैर वाईपास रोड थाना बन्नादेवी अलीगढ, जाहिद निवासी शाहजमाल एडीए काॅलौनी थाना देहलीगेट अलीगढ, आमिर निवासी सराय मियाँ उंची मस्जिद के पास देहलीगेट अलीगढ को पकड़ा है।आरोपितों से तीन कार व 12 मोटरसाईकिल व एक बैग बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित लविस पर एसएसपी बरेली द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अन्‍य सभी आरोपितों पर एसएसपी अलीगढ द्वारा 5000 -5000 रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित लविश दिल्ली से भी वाहन चोरी के कई मुकद्​दमों में वांछित चल रहा था ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!