अलीगढ़ : थाना महुआखेड़ा की पुलिस चौकी धनीपुर एयरपोर्ट पर तैनात सिपाही के खाते से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर शातिरों ने खाते से एक लाख रुपये पार कर दिए। शिकायत पर साइबर सेल ने पीड़ित के खाते से उड़ाई गई रकम वापस करा दी है।साइबर सेल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना महुआखेड़ा की पुलिस चौकी धनीपुर एयरपोर्ट पर तैनात सिपाही पंकज कुमार ने पिछले दिनों बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था, जिसे उन्होंने एक्टिवेट नहीं किया। 27 सितंबर को पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए आए थे, तभी उनके मोबाइल फोन पर काल आई। कालर ने खुद को बैंक से जुड़ा बताते हुए पंकज के क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी हासिल कर लिया। साइबर शातिरों ने सिपाही के खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए। पंकज को इसकी जानकारी तब हुई, जब मोबाइल फोन पर मैसेज आया। सिपाही ने साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल टीम में शामिल एसआइ मनोज कुमार व हेड कांस्टेबल अतुल कुमार की टीम ने सिपाही के खाते से निकले एक लाख रुपये को होल्ड कराने के साथ ही रकम को खाते में वापस करा दिया।