Breaking News

लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री के घर नोटिस चस्पा

 

 

लखनऊ, । लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान और यूपी सरकार से सवाल पूछे जाने पर पुलिस की रफ्तार में तेजी आई है। तिकुनिया में रविवार को उपद्रव तथा हिंसा के मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गुरुवार दोपहर बाद हिरासत में ले लिया। उन्हें खीरी की पुलिस लाइन में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली। वहीं, पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा की है। पुलिस ने आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए आठ अक्टूबर को पुलिस की अपराध शाखा में हाजिर होने का निर्देश दिया है।गुरवार शाम पूछताछ के बाद आइजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती तफ्तीश के दौरान कुछ नाम प्रकाश में आए थे, जिनके आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जो अन्य तीन लोग इस कांड के लिए जिम्मेदार थे, उनकी मौत हो चुकी है। आइजी ने किसी का नाम नहीं लिया, हालांकि ये जरूर कहा कि अभी जिनसे पूछताछ चल रही है, उनका रोल भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। इसलिए उनसे अगले कई चरण में पूछताछ होगी। हालांकि बताया जा रहा है कि लवकुश और आशीष पांडेय को हिरासत में लिया गया है।एक सवाल के जवाब में आइजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को भी पुलिस ने समन किया है और उनको बुलाया गया है। पर्यवेक्षण टीम के सामने वह भी अपनी बात रखें और पुलिस की जांच में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहाकि घटना की विवेचना तेजी से चल रही है। बहुत ही जल्द सब कुछ पुलिस सार्वजनिक करेगी।पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में मोनू को आदेशित किया गया है कि वह खीरी जिले की तिकुनिया कोतवाली में दर्ज हत्या समेत कई धाराओं के मुकदमे के आरोपित हैं और इस मामले में उनको पुलिस की अपराध शाखा में पेश होना है। उनको शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उनके पास मौजूद सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।विवेचना में जुटी पुलिस को घटनास्थल पर भगदड़ व गुनाह के निशान भी मिलने लगे हैं जिनसे ये साफ होने लगा है कि मौका-ए-वारदात पर क्या कुछ गुजरा था। आइजी रेंज ने कहाकि घटनास्थल पर तमाम छूटी चप्पलें ही नहीं, दो कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। जिनकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तकनीकी व विशेषज्ञों की टीम दो बार मौका मुआयना कर चुकी है और सुबूत का परीक्षण कर रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!