कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र में इटावा कानपुर हाईवे पर आलमपुर गांव के सामने कार व ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।दोनों की टक्कर में चपेट में आए साइकिल सवार शहद विक्रेता की जान चली गई। वहीं दुर्घटना में कार सवार किशोरी समेत दो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।बुधवार सुबह सिकंदरा के आजाद नगर निवासी सुरेश कुमार साइकिल से शहद बेचने के लिए निकले थे। वह आलमपुर गांव के सामने हाईवे पर पहुंचे थे कि उसी समय ढाबे के समीप पहुंचते ही उसी तरफ अवैध कट से अचानक सामने ट्रैक्टर आ गया। इससे इटावा की तरफ से आ रही कार की उससे टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर होने पर सुरेश भी चपेट में आ गए। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दुर्घटना में कार सवार इटावा के आनंद नगर निवासी 32 वर्षीय सुनील सिंह व सुबोध सिंह की 15 वर्षीय बेटी आरोही घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए सिकंदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर चालक ट्रैक्टर छोड़कर वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी रामगोविंद मिश्रा पुलिस संग पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाया।जिससे यातायात सामन्य हो सका।पिता की मौत की खबर पाकर बेटे बबलू व डबलू का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चों की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। सुरेश की मौत से परिवार पर अब आजीविका का संकट है वह अकेले कमाने वाले थे। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।