मुजफ्फरनगर, । पुलिस ने शहर के किदवईनगर मोहल्ले में चल रही नकली फूड सप्लीमेंट बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर संचालक को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में नकली फूड सप्लीमेंट के डब्बे, पाउडर और उपकरण मिले हैं।पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा और क्राइम ब्रांच के दारोगा विनय शर्मा ने टीम के साथ नकली फूड सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां से फैक्ट्री संचालक आसिफ सैफी निवासी किदवई नगर मूल निवासी हरसौली पट्टी पुरबालियान को दबोच लिया। उन्होंने बरामद सामान की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर आरोपित का चालान कर दिया।एसपी सिटी ने बताया कि फैक्ट्री से 11 बोरों में लगभग 2.65 कुंतल मेलटोडेक्सट्रिन पाउडर, 75 किलोग्राम डेक्सटरोज मोनोहाईड्रेट पाउडर, एक ड्रम अमीनो एसिड पाउडर, एक ड्रम हाइड्रेटप्रोटीन पाउडर, 64 डब्बे मिश्रित सप्लीमेंट, एक बोरा खाली कैप्सूल, भारी मात्रा में टेबलेट और विभिन्न कंपनियों के इंजेक्शन, कैप्सूल भरने और रैपर लगाने की मशीन, सात बोरे नामी गिरामी देशी और विदेशी फूड सप्लीमेंट कंपनियों के रैपर, 800 खाली डब्बे बरामद किए हैैं।शहर कोतवाल के मुताबिक आरोपित आसिफ सैफी ने हर्बल पावर फार्मेसी के नाम से फूड सप्लीमेंट बनाने का लाइसेंस ले रखा है, जिसकी आड़ में वह धंधा कर रहा था। देश विदेश की फूड सप्लीमेंट की कंपनियों का रैपर लगाने के बाद नकली फूड सप्लीमेंट जनपद के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड में सप्लाई किया जा रहा था। आरोपित ने बताया कि दिल्ली आदि स्थानों से माल लाकर वह वर्ष 2019 से फैक्ट्री में नकली फूड सप्लीमेंट बना रहा था।
