Breaking News

नशे से युवाओं को बचाने नहुष संस्था ने आईजी को लिखा पत्र

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

पिछले कुछ समय से निगोहां थाना अंतर्गत कई गांवों में नशे का कारोबार स्थानीय पुलिस के संरक्षण में खूब फल फूल रहा है निगोहां क्षेत्र में अनेकों गांव नदौली रामदासपुर निगोहां बघौना आदि में नशे की तस्करी जोरों पर है अन्य जनपदों से भी निगोहां क्षेत्र के गांवों में गांजा स्मैक आदि नशीले पदार्थों की तस्करी खूब चल रही है स्थानीय जागरूक व्यक्तियों की माने तो निगोहां पुलिस को इस कारोबार की पूरी जानकारी है और उन्हीं के संरक्षण में नशे का व्यापार चल रहा है इससे क्षेत्र के युवाओं और अन्य ग्रामीणों पर बुरा असर पड़ रहा है और युवाओं का जीवन खतरे में है उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में लखनऊ की सामाजिक संस्था और 2011 से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवम् अनेकों जनसेवी सामाजिक कार्यों में सक्रिय नहुष ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष देवेश बाजपेई ने पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन को पत्र लिखकर उक्त गम्भीर विषय से अवगत कराया है और युवाओं व ग्रामीणों के जीवन व भविष्य की सुरक्षा हेतु आईजी से त्वरित कार्यवाही की मांग की है नहुष द्वारा कहा गया है उक्त समस्या चिंता का विषय है युवा व ग्रामीण नशे के आदी होते जा रहें हैं इससे छात्रों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा नशे के कारण अपराधों में भी वृद्धि होगी नहुष द्वारा स्थानीय थाना निगोहां की पुलिस पर भी सवाल उठाए गए हैं कि आखिर पुलिस को जानकारी होते हुए भी नशे की तस्करी व्यापार कैसे चल रहा है 100 रुपए की गांजे की पुड़िया एवम् स्मैक आसानी से कैसे गांव गांव में उपलब्ध है नहुष ने अन्य उच्चा धिकारियों को भी उक्त गम्भीर सामाजिक समस्या से अवगत कराया है और निगोहां क्षेत्र को नशे से मुक्ति दिलाने का निवेदन किया है

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!