खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खाँन
स्याना अम्बेडकर जयन्ती से पूर्व डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के नेतृत्व में बुलंदशहर से स्याना तक रन फॉर अम्बेडकर का आयोजन किया गया। स्याना से आकर सभी लोग दोपहर करीब 12 बजे अम्बेडकर चौराहा असारी रोड पर एकत्रित हुए जहाँ पर भिक्खू संघ ने बुद्ध वन्दना की उसके बाद मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सारनाथ रिटायर आईआरएस डॉ पुष्पराज और पूर्व विधायक मुंशी लाल गौतम ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर रन फॉर अम्बेडकर का शुभारंभ किया जिसमें अम्बेडकर चौराहा से एक मशाल आगे-आगे चली उसके पीछे डीजे और बैन्ड बाजे के साथ सभी महिलाये और पुरूष नाचते हुए काला आम बूरा बाजार,काली नदी,स्याना अड्डा होते हुए पैदल पैदल स्याना की तरफ चले गये गाँव कुदैना गाँव हसनपुर मानकपुर कस्बा औरंगाबाद शेखपुर गढवा भर्रा आदि गांवों पर फूल मालाओं से रन फाँर अम्बेडकर का स्वागत हुआ और जलपान कराया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूपराम सिह देवानंद गौतम प्रदीप कुमार अशोक एडवोकेट रामबाबू जाटव हर्षउदय चन्दा एडवोकेट मनोज कुमार सत्यपाल सिह डॉ कचनलता उमा अशोक राजेन्द्र सिह देवेन्द्र कुमार मुकेश कुमार वीर सिह आदि हजारों महिला पुरूष तथा कार्यक्रम में बहुजन शायर अभिषेक जाटव भी मौजूद रहे।



