Breaking News

उपनिरीक्षक ने छूटा हुआ पर्स महिला को सौंपा

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस कस्बा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व उप निरीक्षक कीर्ति सिंह के अथक प्रयासों से विक्रम टैक्सी में छूटा हुआ लेडीज पर्स पुलिस ने शालिनी देवी को सौंपा शालिनी ने पुलिस का आभार प्रकट किया मंगलवार को सायंकाल एक महिला तेलीबाग से विक्रम टेक्सी से चलकर मोहनलालगंज आई थी उतरने पर महिला का बैग विक्रम टैक्सी में ही छूट गया और वह वहां से चली गई विक्रम टैक्सी ड्राइवर राजेश साहू को विक्रम टैक्सी के अंदर पीछे सीट पर एक लावारिस लेडीज पर्स पड़ा मिला ड्राइवर राजेश साहू ने अपने अगल-बगल लोगों से पूछताछ की पता न चलने पर ड्राइवर राजेश साहू ने अपने मोटर मालिक राजेश मिश्रा को लेडीज पर्स उनके सुपुर्द कर दिया वही पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री राजेश मिश्रा ने वह लेडीज पर्स उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह को सौंप दिया उप निरीक्षक ने बैग में मिले कागजात के आधार पर उप निरीक्षक कीर्ति सिंह द्वारा अथक प्रयास कर संपर्क किया गया तो बैग श्रीमती शालिनी देवी पत्नी सुखपाल निवासिनी दुबग्गा थाना काकोरी जनपद लखनऊ का पाया गया उप निरीक्षक ने बताया श्रीमती शालिनी देवी अपने मायके मोहनलालगंज आई थी उनका बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था जिसमें काफी कीमती सामान था मोहनलाल गंज पुलिस चौकी कस्बा इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव व कीर्ति सिंह ने उनसे संपर्क कर उक्त महिला को हैंड बैग सुपुर्द कर दिया अपना खोया हुआ बैग पाकर शालिनी देवी अत्यंत प्रसन्न हुई तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया |

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

error: Content is protected !!