मोहनलालगंज लखनऊ
नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डेहवा के प्रधान लवकुश यादव ने बताया कि दिन शुक्रवार को तहसील प्रशाशन द्वारा भेजी गई टीम ने ग्राम पंचायत डेहवा पहुचकर पंचायत की आबादी की जमीन पर बने मकानों के सर्वे ड्रोन कैमरे को उड़ाकर किया टीम में प्रमुख रूप से डेहवा ग्राम पंचायत के लेखपाल ओम सिंग राणा व पंचायत के प्रधान लवकुश यादव सहित गांव के अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे वही लेखपाल व टीम ने ग्रामीणों को जानकारी देकर बताया कि आबादी की भूमि पर बने सभी ग्रामीणों के मकानों को चिन्हित किया गया है और सभी को घरौनी प्रमाणपत्र व बाद में खतौनी तहसील प्रशाशन द्वारा दी जाएगी वही ड्रोन सर्वे टीम व ड्रोन उड़ाने के समय पंचायत के प्रधान लवकुश यादव व लेखपाल ओम सिंह राणा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे