मोहनलालगंज।अधिवक्ता की बेटी वसुंधरा त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार पद पर चयनित होकर मोहनलालगंज क्षेत्र के साथ परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।परिवार मे बंधाई देने वाला का तांता लगा है।
मोहनलालगंज के खरेहना गांव निवासी अधिवक्ता महेश नारायण त्रिपाठी कई सालो से इंदिरानगर में रहकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।अधिवक्ता की 26 वर्षीय पुत्री वसुन्धरा त्रिपाठी ने पीसीएस-2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।वसुन्धरा ने बताया कि उन्होंने इंदिरानगर के रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी इंटर कालेज से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीएसी व एमएसी किया।जिसके बाद उनका राजकीय इंटर कालेज,अमेठी में जीव विज्ञान के प्रवक्ता पद पर चयन हुआ था जहां वो बच्चो को पढाने के साथ कई साल से पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जुटी थीं।घर में मां जया त्रिपाठी का भी सहयोग मिला।वसुन्धरा त्रिपाठी ने बताया उनके बाबा स्व०महादेव प्रसाद तिवारी का सपना था कि वो प्रशासनिक अधिकारी बने।उन्होने नायाब तहसीलदार बन अपने बाबा के सपने को सच किया है।वसुंधरा त्रिपाठी के नायाब तहसीलदार बनने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ व क्षेत्रीय लोगो ने घर पहुंचकर उनके माता-पिता को बेटी की चयन की मुंह मीठा कराकर बंधाई दी।।
