Breaking News

आइपीएल मैचों पर लगा रहे थे सट्टा, तीन गिरफ्तार

 

आगरा, । आगरा के कमला नगर इलाके में आइपीएल के मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा था। मोबाइलों पर हर ओवर और गेंद पर लाखों के वारे-न्यारे किए जा रहे थे। जानकारी होने पर पुलिस ने शुक्रवार की रात को अपार्टमेंट में फ्लैट पर छापा मारकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथी मौके से फरार हो गए। आरोपित सटोरियाें से पुलिस ने दस मोबाइल बरामद किए हैं।एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों के नाम राजेश यादव निवासी गढ़ी जाफी थाना टूंडला फिरोजाबाद, बाबी यादव निवासी अन्नू एन्क्लेव यमुना विहार कालोनी कमला नगर और सचिन अग्रवाल निवासी सीताराम कालोनी बल्केश्वर कमला नगर हैं। राजेश यादव ने यहां पर बृजधाम कालोनी के अपार्टमेंट में फ्लैट ले रखा था। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग युनूस, नौशाद व दिलशाद निवासी भगवान नगर बल्केश्वर के लिए सट्टे का कारोबार करते हैं। युनूस, नौशाद और दिलशाद फरार हैं।एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित बाबी और फरार युनूस पहले भी जेल जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपितों से 10 मोबाइल, किक्रेट सट्ठा रजिस्टर व डायरी बरामद की है। आरोपितों के मोबाइल की काल डिटेल व डाटा चेक किया जा रहा है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि आइपीएल के क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के लिए आरोपितों के संपर्क में कौन-कौन से लोग थे। वहीं, फरार सटोरियों युनूस, नौशाद और दिलशाद की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस को आरोपितों राजेश, बाबी और सचिन ने बताया कि युनूस ने उन तीनों को आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के लिए वेतन पर रखा हुआ था। इसके साथ ही उन्हें कमीशन भी देते थे। युनूस व उसके भाइयों ने पुलिस से बचने के लिए यह सब किया था।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!