थाना जीआरपी चारबाग़ ने डकैती मे वांछित 34 वर्षो से फरार पुरस्कार घोषित अभियुक्त- कृष्ण कुमार मिश्रा गिरफ्तार।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
संवाददाता समीर खान।
लखनऊ।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार कि गठित टीम ने अभियान के अनुक्रम मे मफरूर/पुरस्कार घोषित की गिरफ्तारी के लिए पतारसी सुरागरसी मे मामूर किया गया था । मुखवीर कि सूचना के आधार पर मफरूर अपने किसी साथी के साथ लखनऊ आ रहा है । इस सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित संज्ञाने लेते हुए मफरूर अपराधी कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र काशी नाथ मिश्रा निवासी ग्राम अमौना थाना लार जिला देवरिया (उ.प्र.) आलमबाग बसअड्डे पर गिरफ्तार किया गया । प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने बताया कि जीआरपी की गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक डकैती का वांछित जो कि 34 वर्षों से फरार चल रहा था उसे आलमबाग बसअड्डे पर जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गय है।आरोपी कृष्ण कुमार मिश्रा व सह अभियुक्तों द्वारा वर्ष 1987 मे रेलवे स्टेशन उतरेठिया पर ट्रेन मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे कि पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारी के दौरान एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1036/87 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 1035/87 धारा 399/402 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।पकड़े गए वांछित आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
