Breaking News

तंबाकू कारोबारी के घर इंटेलीजेंस का छापा, गिरफ्तार

 

 

 

कानपुर, दो पान मसाला कारोबारियों के बाद महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने इस बार तंबाकू कारोबारी के यहां छाप मार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कारोबार में अब तक की जांच में अधिकारियों को 18 करोड़ रुपये की कर अपवंचना मिल चुकी है। इसके अलावा 1.23 करोड़ रुपये की नकदी भी उनके घर से मिली है। अधिकारियों ने तंबाकू बनाने वाली कंपनी के मालिक को 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम कानपुर के दो बड़े कारोबारियों पर पिछले दो माह में छापे मार चुकी है। इनके पास से अधिकारियों को कई सौ करोड़ रुपये की कर अपवंचना मिली है। अब महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने तंबाकू कारोबार निशाना साधा है। शुक्रवार दोपहर प्रधान एडीजी महानिदेशक आलोक चोपड़ा के निर्देश पर संयुक्त निदेशक मानसी त्रिवेदी, विवेचनाधिकारी बृजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ विवेचनाधिकारी राहुल शर्मा उनके साथियों ने यह कार्रवाई की है।शुक्रवार की जांच में ही निकल आया कि कंपनी ने 18 करोड़ रुपये से अधिक की कर अपवंचना की है। इसके अलावा टीम को उनके घर से 1.23 करोड़ रुपये की नकदी भी मिली। इस पर गीता नगर निवासी कंपनी के मालिक को लेकर टीम रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पहुंची और उन्हें अदालत में पेश किया। अधिकारियों के मुताबिक जांच अभी चल रही है और कर अपवंचना की राशि 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। लखनऊ के निर्देश पर क्षेत्रीय यूनिट यह कार्रवाई कर रही है। इसमें विभाग के अभियोजन अधिकारी अधिवक्ता अंबरीश टंडन हैं। इससे पहले कानपुर के ही दो बड़े पान मसाला कारोबारियों के यहां कानपुर में छापे मारे गए थे। एक मामले में तो उसके बाद आयकर विभाग ने भी छापा मारा था।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!