प्रयागराज, । प्रयागराज जंक्शन के दो स्थानों पर शुक्रवार को आग की घटनाएं हुईं। पहले जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में भी आग की घटना हुई। दोनों घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर रेलवे के आग बुझाने वाले उपकरणों के साथ कर्मचारी पहुंचे। मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग से तार जल गए हैं।प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को करीब 11:45 बजे प्लेटफार्म संख्या चार और पांच पर लोगों की आवाजाही थी। इसी दौरान ऊपर गए बिजली के तारों में आग लग गई। चिंगारी के साथ आग की उठती लपटों को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच रेलवे कर्मचारी, जीआरपी और आरएएफ के सिपाही वहां पहुंचे और लोगों को एक तरफ किया। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर कर्मियों ने पहुंचकर वहां आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल जानकारी होने पर वहां अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।अभी प्लेटफार्म संख्या चार, पांच पर तारों में लगी आग को बुझाया गया तो अफसरों ने राहत की सांस ली। हालांकि कुछ घंटे बाद ही प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन साइड में भी आग लग गई है। वहां भी शार्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लगने की सूचना है। उधर से आवागमन कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। कोशिश के बाद यहां लगी आग पर भी काबू पा लिया गया।एक ही दिन शार्ट सर्किट से दो स्थानों पर लगी आग को लेकर रेलवे के अफसर गंभीर हैं। आग लगने के कारणाें की जांच की जा रही है।