Breaking News

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बैंक खाते में उचक्कों ने लगाई चार लाख की सेंध

 

वाराणसी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह उर्फ अखंड के खाते से लगभग चार (3,98,195 रुपये) लाख रुपये गायब होने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। साइबर अपराधियों ने 141 बार में यह धनराशि खाते से पार कर दिया। घटना का एहसास होने पर भुक्तभोगी ने कैंट थाने में तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिवपुर स्थित सेंट्रल जेल रोड निवासी सत्यप्रकाश सिंह उर्फ अखंड ने बताया कि उनकी गैर जानकारी में बचत खाते से पैसे निकाल लिए गए।बैंक स्टेटमेंट के अनुसार यह सिलसिला 18 महीने से चल रहा था। दो दिन पहले मोबाईल फोन पर ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। बताया कि खाते से निकली राशि का ट्रांजेक्शन संदेश उनके मोबाईल फोन पर नहीं आता था। इसका फायदा उठाकर साइबर उचक्कों ने 40 रूपये से लेकर 25 हजार रुपए तक की राशि खाते से निकासी की।बताया कि बैंक जाकर उन्होनें स्टेटमेंट चेक किया। जिसमें उनकी गैर जानकारी में निकले पैसों का पूरा ब्यौरा सामने आ गया। भाजपा नेता ने बैंक प्रबंधक से कड़ी आपत्ति जताई। फौरन कैंट थाने पहुंचे सत्यप्रकाश ने घटना के संदर्भ में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420 व आईटी एक्ट 66डी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। कैंट पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

एएचटी एवं साइबर थाने के भवनों का एसपी ने किया उद्धाटन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो   कुशीनगर। सोमवार को जिले में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार …

error: Content is protected !!