शामली, । शामली में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बंतीखेड़ा गांव में बुधवार देर रात परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर पांच बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हजारों रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात लूटकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी का कहना है कि प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा।बाबरी थाना क्षेत्र के बंतीखेड़ा गांव निवासी अहसान पुत्र अब्बास का घर गांव के बाहरी छोर पर है। रात को अहसान अपने घर नहीं था। रात दो बजे हथियारों से लैस पांच बदमाश अहसान के घर में घुस गए। उन्होंने अहसान की पत्नी और बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घर में रखें करीब 90 हजार रुपये समेत लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अहसान की पत्नी मुंजरीन ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। गुरुवार दोपहर एएसपी ओपी ङ्क्षसह व सीओ जितेंद्र कुमार ने भी पीडि़त पक्ष से जानकारी ली। थाना प्रभारी नेमचंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने पहले पीडि़त पक्ष से चोरी की तहरीर ली थी। बाद में ग्रामीण और स्वजन के विरोध में दूसरी तहरीर ली, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।वारदात के राजफाश को तीन टीमों का गठन किया है। गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। सुकीर्ति माधव, एसपी शामली।