ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। बीएचयू के पर्वतारोहियों का दल उत्तराखंड के चमौली स्थित 16,500 फीट की ऊंचाई वाले रूपकुंड शिखर के विजय अभियान पर निकला है। मंगलवार को 14 सदस्यीय दल को कुलगुरु प्रो वीके शुक्ल ने पर्वतारोहियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।केंद्र के प्रभारी प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह दल केंद्र के प्रशिक्षक बलराम यादव व शिवनारायण यादव के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित विश्वविख्यात रुपकुण्ड अभियान पर जा रहा है। दल वहां पर अपना प्रशिक्षण अभ्यास सम्पन्न करेगा। 16,500 फिट की ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड में त्रिशूल पर्वत का बेसकैंप है। उन्होंने बताया कि रूपकुंड को रहस्यमयी झील भी कहा जाता है। प्रो सिंह ने बताया कि दल ट्रेन से काठगोदाम फिर सड़क मार्ग से लोहाजंग पहुंचेगा। वहां से पैदल ट्रैकिंग की शुरुआत होगी।दल में लीडर ऋषि यादव, डिप्टी लीडर प्रियल मिश्रा, क्वार्टर मास्टर पूनम सैनी, भवानी प्रसाद सिंह, मेडिकल अफसर अंजलि शर्मा, राजश्री जैन, स्नेहल प्रकाश, कोमल प्रजापति एवं अभिषेक मौर्या, अभिषेक चंदेल, अंशु यादव, नंदिनी प्रजापति के साथ प्रशिक्षक बलराम यादव व शिवनारायण यादव शामिल हैं।