Breaking News

यूपी में 19 पुलिस उपाधीक्षकों को मिली प्रोन्नति

 

लखनऊ, । पीपीएस संवर्ग के 19 अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की गई है। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 19 पुलिस उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति दी गई। इनमें 2004 बैच के पांच व 2005 बैच के 14 पीपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। शासन जल्द प्रोन्नति आदेश जारी करेगा। इसके अलावा 25 पुलिस उपाधीक्षकों को उच्च वेतनमान प्रदान किया गया है।2004 बैच के पीपीएस अधिकारी रितेश कुमार सि‍ंह, अनुराग स‍िंंह, धनंजय स‍िंंह कुशवाहा, ओमकार यादव व स्नेहलता को पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति दी गई इसके अलावा 2005 बैच की पीपीएस अधिकारी इंदू प्रभा स‍िंंह, सच्चिदानंद, विनोद कुमार स‍िंंह, राघवेन्द्र कुमार मिश्र, अरुण चंद्र, अजय कुमार, नमृता श्रीवास्तव, जितेन्द्र स‍िंंह, मनीष चंद्र सोनकर, आलोक स‍िंंह, रजनी, अतुल कुमार सोनकर, डा. हृदेश कठेरिया व मुकेश प्रताप स‍िंंह को पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दिए जाने की सहमति दी गई है।इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक तिवारी, अभय नारायण राय, सतीश चंद्र शुक्ला, बृजनारायण स‍िंंह, अभिषेक प्रताप अजेय, रणविजय स‍िंंह, गौरव कुमार त्रिपाठी, वरुण मिश्रा, अशोक कुमार स‍िंंह, आशापाल स‍िंंह, अंजनी कुमार चतुर्वेदी, प्रशांत स‍िंंह, प्रभात राय, वीरेन्द्र विक्रम, विनय कुमार द्विवेदी, रत्नेश स‍िंंह, प्रवीण कुमार स‍िंंह, प्रदीप कुमार यादव, योगेन्द्र कृष्ण नारायण, दिलीप कुमार स‍िंंह , राजीव प्रताप स‍िंंह, कुलदीप कुमार गुप्ता, श्रीयश त्रिपाठी, विनय चौहान व रवि कुमार स‍िंंह को उच्च वेतनमान प्रदान किए जाने की सहमति दी गई है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!