कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत बच्चों के विवाद में ईंट से हुये हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम गुरसड़ी के मजरा गोसाईं पुरवा की है, जहां शुक्रवार को दो बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। विवाद में सिर पर ईंट से हमला करने पर रीता नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे कोतवाली लाया गया जहां पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई। महिला के पति सुरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसे अब गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।