रायबरेली , समस्त विकास खण्डों में शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज़ादी की 75वी वर्षगाँठ आजादी के अमृत महोत्सव व एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण मेलों का भव्य तरीके से आयोजन किया गया। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को दिलाये जाने में आगे आये। आमजन को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सारा जीवन समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया। वे चाहते थे कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्र है। ये ज्ञान व विधा जिस समाज में होता है वे कभी भी पीछे नहीं रहता। पं. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था जिसे प्रदेश व केन्द्र सरकार लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ़ रही है। यह बात जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, विधायक राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश प्रताप सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, समस्त विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुख, बीडीओं, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया, सरकार के प
