Breaking News

युवक के खाते से कट गए 58 हजार

कानपुर, । नौबस्ता में साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के डिलीवरी इंचार्ज के खाते से 58 हजार रुपये की नकदी उड़ा दी। मैसेज आने पर जानकारी हुई तो उन्होंने नौबस्ता थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।नौबस्ता के उदय नगर किदवई नगर निवासी नीलेश दीक्षित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में डिलीवरी इंचार्ज हैं। नीलेश ने बताया कि तीन माह पहले उन्होंने बजार फिन्सर्व आरबीएल बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। बैंक की ओर से बिना उनकी सहमति के एक स्वास्थ्य बीमा पालिसी भी दे दी गई थी। जिसकी एवज में उनके खाते से प्रीमियम की राशि भी कट रही थी। दो सौ रुपये की धनराशि कटने पर उन्होंने गूगल से आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाल कर शिकायत की थी। आरोप है कि 16 सितंबर को उनके पास एक युवती की काल आयी। युवती ने उनसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते हुए बीमा पालिसी के संबंध में जानकारी हासिल की। आरोप है कि रुपये भेजने के नाम पर युवती ने ओटीपी मांगा। ओटीपी बताने के बाद क्रेडिट कार्ड से 58 हजार रुपये कट गये। जिस पर उन्होंने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!