Breaking News

ट्रैक्टर एजेंसी मालिक ने भाई पर 70 लाख ठगी का लगाया आरोप

 

कानपुर देहात, । कस्बे के मुगल रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी मालिकन ने भाई व पिता के खिलाफ जालसाजी कर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजपुर थाना कस्बा निवासिनी मेसर्स अमर ट्रैक्टर्स की मालिक सुनीता देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पति अमरपाल सिंह नेवी मर्चेंट कंपनी में सीनियर अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वह ट्रैक्टर एजेंसी पर मैनेजर के पद पर है। एजेंसी में कार्य की देखरेख के लिए अनवा गांव निवासी भाई महेश सिंह व महेंद्र सिंह को लगा रखा था। भाइयों ने जालसाजी कर ट्रैक्टरों का फाइनेंस करा लिया और उनसे 35 लाख रुपये ठग लिए। इसके साथ ही 200 ग्राम सोना भी झांसे से ले लिया। मांगने पर उसे कुछ दिन में देने का आश्वासन देकर टरकाते रहे। पति के नौकरी से वापस आने पर उन्हें अवगत कराया और भाई से रुपये लेने गए तो भाई महेंद्र सिंह व पिता जंटर सिंह ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने एजेंसी मैनेजर भाई महेश सिंह, भाई महेंद्र सिंह व जंटर सिंह के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि लता की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!