Breaking News

वर्ष पूर्व मत्स्य पालन के लिए किए गए तालाब के पट्टे पर नहीं मिला कब्जा

 

,अधिकारियो के चक्कर लगाने को विवश है किसान

सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके के एक किसान को बीते इक्कीस नवंबर सन दो हजार उन्नीस को दस वर्षो के लिए मत्स्य पालन के लिए तालाब का पट्टा मत्स्य पालन विकास अभिकरण द्वारा किया गया था ।यही नहीं मत्स्य पालन के लिए विभाग द्वारा उन्हें इसका प्रशिक्षण भी दिया गया था ।जिसका अभी तक कब्जा नहीं मिल सका है ।इसके लिए किसान संबंधित विभागीय अधिकारियो के चक्कर लगाने को विवश है ।सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत सोहवा के मजरा जैती खेडा निवासी किसान राम आसरे का पुत्र जागेश्वर को दो वर्षो पूर्व बीती इक्कीस नवंबर सन दो हजार उन्नीस को मत्स्य पालन के लिए मत्स्य पालन विकास अभिकरण द्वारा तालाब का पट्टा विभागीय अधिकारियों द्वारा किया था ।इसके लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा किसान जागेश्वर को बैज्ञानिक तरीके से मत्स्य पालन कराने के लिए विभागीय अधिकारियो द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया था ।इसके लिए किसान जागेश्वर को दो वर्षो पूर्व बीते इक्कीस नवंबर सन दो हजार उन्नीस को दस वर्षो के लिए तालाब संख्या 1478 व रकबा 0,306 हेक्टेयर के तालाब का पट्टा किया गया था ।पट्टा किए जाने के बाद भी किसान जागेश्वर को वर्षो से तालाब पर कब्जा नहीं मिल सका है ।किसान को मत्स्य पालक विकास अभिकरण योजना के तहत तालाब का पट्टा किया गया था । काफी समय व्यतीत हो गया है लेकिन अभी तक तहसील प्रशासन द्वारा तालाब के पट्टे पर कब्जा नहीं दिलाया जा सका है ।इसके लिए किसान काफी अरसे से तहसील सरोजनीनगर के उपजिलाधिकारी को कई बार शिकायती पत्र दिया।शिकायती पत्र पर संबंधित अधिकारियो को आदेशित भी किया ।बावजूद इसके भी अभी तक कोई कार्य वाई संभव नहीं हो सकी है ।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!