चार अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से लैपटॉप ,पांच मोबाइल ,मैगनेटिक कार्ड रीडर ,तीन ए टी एम कार्ड ,डी वाइस मिनी डी एक्स
पांच ,अठारह अन्य बैंकों के ए टी एम कार्ड ,तेरह ब्लैक मैगनेटिक ए टी एम कार्ड , दो सी डी मिनी टायल्स किया बरामद
सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर में पुलिस ने शनिवार को खाताधारियों के ए टी एम बदलकर व डाटा क्लोनिंग चुरा कर पैसा निकालने वाले शातिर गैंग के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप मय चार्जर व डाटा केविल ,पांच मोबाइल फोन ,एक मैगनेटिक कार्ड रीडर ,तीन ए टी एम कार्ड स्वैप डिवाइस मिनी डी एक्स पांच रीडर ,अठारह ए टी एम कार्ड विभिन्न बैंकों के ,तेरह ब्लैक मैगनेटिक ए टी एम कार्ड ,दो सी डी मिनी टूल्स ,डाटा क्लोनिंग सॉफ्ट बेयर बरामद किया है ।पकड़े गए अभियुक्तों में जनपद प्रताप गढ़ के थाना जेठवारा के पोस्ट कटरा गुलाब सिंह के लेहरा बगिया पुर निवासी विनोद कुमार पुत्र सूरज गौतम उर्फ कप्तान व यही के थाना संग्राम गढ़ के ग्राम नराई चौराहा निवासी शिव शंकर सिंह का पुत्र अनिल सिंह व यही के थाना नासिरबा द के पूरे कनपुरियन कुक हा निवासी शिव शंकर सिंह पुत्र धीरज सिंह व जनपद राय बरेली के थाना सलोन के कांड पुर करिया बाजार निवासी ब्रम्हा सिंह पुत्र लाखन सिंह उर्फ अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।वहीं जनपद प्रताप गढ़ के थाना मेदांता के लाखूं पुर निवासी भूपेंद्र उर्फ सूरज सरोज मौके से भाग निकला ।जिसकी तलाश जारी है । इन अभियुक्तों को थाना प्रभारी सरोजनीनगर महेंद्र सिंह ,उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार गंगवार ,उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सरोज ,उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव सर्किल क्रीम टीम ,कांस्टेबल अखिलेश कुमार सर्किल टीम व पंकज कुमार ने गिरफ्तार किया है ।